धक धक गर्ल फिर से तैयार है अपने फैंस की धड़कने बढ़ाने को ,माधुरी दीक्षित की OTT पे आ रही है डेब्यू वेब सीरीज ’द फेम गेम ’कैटरीना दीपिका सब हुए फेल
धक धक गर्ल के नाम से मशहूर हम सब के दिलो की धड़कन माधुरी दीक्षित नेने OTT पे करन जौहर की वेब सीरीज से सबके दिलो में राज करने को फिर से तैयार है।जब से इस वेब सीरीज का ट्रेलर लॉन्च हुआ है तब से दर्शको को इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार है।
यह कहानी है एक एक्टर की चमकदमक की दुनिया के पीछे के कड़वे सच की
हम सभी को पता है एक्टर्स को अपनी शोहरत की बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है।उनकी लाइफ जितनी दिखती है उतनी आसान नहीं होती है।यह वेब सीरीज एक्टर्स के इसी सच को उजागर करती है।इसकी कहानी अनामिका आनंद नाम की फेमस एक्ट्रेस की कहानी है।
हाईप्रोफाइल फैमिलीज के अनसुलझे पहलुओं को दर्शाती है ये वेब सीरीज
हम नॉर्मल लोगों की लाइफ इनके कंपैरिजन में सिंपल होती है।इन सेलिब्रेटीज के हंसते हुए चेहरे के पीछे कई अनकही कहानियां छिपी होती है।ऐसी ही एक फेमस एक्ट्रेस अनामिका आनंद की कहानी है यह वेब सीरीज।जो अचानक गायब हो जाती है और उसको ढूंढने में उसकी जिंदगी के कुछ रहस्य सामने आने लगते है ,जिससे सब के होश उड़ जाते है।
जितनी खुश अनामिका दिखती है उसके पीछे की सच्चाई कुछ और ही होती हैद
फेम गेम वेब सीरीज में अनामिका के गायब होने की पहेली सुलझाने में अनामिका के और कई रहस्य जिनके बारे में उनकी फैमिली को कुछ भी पता नहीं था उजागर होने लगते है। वेबसरीज की शुरुआत में अनामिका आनंद की एक खुशहाल फैमिली के बारे में दिखाया जाता है ।उसकी फैमिली में 1बेटा ,1बेटी और हसबैंड(संजय कपूर)होते है।लेकिन उसके मिसिंग होने के बाद उससे जुड़े हर रिश्ते पर सवाल उठने लगते है।
रोज नए नए किरदार निभाते निभाते हुए खुद का वजूद खो देती है अनामिका
एक एक्टर की लाइफ आसान नहीं होती ।एक्टर्स को हर रोज खुद को नए नए किरदारों में ढालना होता है।और हर किरदार उनके अस्तित्व में कुछ अपना अंश छोड़के जाता है।अलग अलग किरदारों का नकाब ओढ़ते ओढ़ते वह अपना असली चेहरा ही भूलने लगते है ।इसी कसोमकश की कहानी है धर्मा प्रोडक्शन की नई वेब सीरीज द फेम गेम।
धर्मा प्रोडक्शन हाउस कर रहा है रिलीज इस वेब सीरीज को
धर्मा प्रोडक्शन के डिजिटल वेंचर धार्माटिक एंटरटेनमेंट ने इस वेब सीरीज को प्रोड्यूस किया है।हम सभी को पता है कि यह कंपनी करण जौहर की है।
दमदार एक्टर्स की टीम है इस वेबसरीज़ की खासियत
यह वेबसीरीज सबसे खास इसलिए भी है क्योंकि इस वेबसीरीज से माधुरी दीक्षित OTT platform पे डेब्यू कर रही है।मानव कौल,संजय कपूर,लक्षवीर शरन, मुस्कान जाफरी और सुहासिनी सुले ,ये सभी मंझे हुए कलाकार है। इन सबके इस सीरीज में दमदार रोल है।इन सब की ऐक्टिंग का जादू हमे वेबसिरीज रिलीज के बाद ही पता चलेगा।
इस डेट को रिलीज होगी यह वेबसीरीज
इस सीरीज का ट्रेलर तो रिलीज हो गया है ।माधुरी दीक्षित ने इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पे शेयर किया है।और ये नेटफ्लिक्स पे 25 फरवरी को रिलीज हो रही है।स
इस वेबसीरीज से दर्शको को पूरी उम्मीद है ।देखते है ये दर्शको को कितना एंटरटेन कर पाएगी।