यश चोपड़ा ने लता जी को गिफ्ट में दी थी मर्सिडीज
सुर साम्राज्ञी लता जी किसी परिचय की मोहताज नही है।उन्होंने लगभग 5 दसको तक एकक्षत्र राज्य किया। बीते 6फरवरी को लता जी का 92 साल की उमर में निधन हो गया । सरस्वती जी की की उनपे विशेष कृपा थी।उन्होंने 13 साल की उमर से ही गाना शुरू कर दिया था।वह अपने पिता दीनानाथ मंगेशकर के साथ बचपन से ही रियाज किया करती थी ।
उन्होंने फिल्मों में 13 साल की उमर में पहला गाना गाया था ।उसके बाद उन्होंने कई गाने गाए ,और बहुत कम लोगों को ही पता होगा की लता जी ने बचपन में कई फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट भी काम किया। लेकिन लोगो ने उन्हें सिंगर के तौर पर बहुत प्यार दिया ।लता जी ने हम सभी के दिलो में वो जगह बनाई है जिसे उनके जाने के बाद भर पाना असम्भव है।
लता जी की नेट वर्थ जानकर हो जाएंगे हैरान
लता जी के जाने से हम सबने संगीत जगत का सबसे चमकता सितारा खो दिया।लता जी ने हिंदी भाषा समेत लगभग 50 हजार गाने गाए।लता जी द्वारा गाए गाने एक से बड़के होते थे।लता जी शुरुआत में 1 गाना गाने के लगभग 20 हजार लेती थी ।
बाद में 50 हजार लेने लगी थी ।और अब के समय में वो 1 गाने का 1•5 लाख लेती थी।वह लता मंगेशकर मुंबई के बेहद पाश इलाके पेडर रोड में बने अपने आलीशान बंगले में रहती थी।उनकी लाइफ बहुत लक्जुरियस थी।उनकी वर्तमान समय की इनकम लगभग 50 लाख रुपए थी ।जो उनके द्वारा गाए गानों की रॉयल्टी से आते थे ।उनकी नेट वर्थ लगभग 350 करोड़ के आसपास है।
लता जी ने अपने करियर में एक से एक बेहतरीन गाने गाए।उनकी आवाज में एक जादू था जो सबको अपना दीवाना बना देता था।लता जी ने हिन्दी फिल्मों के गानों को अलग मुकाम पर पहुंचाया।लता जी सिर्फ अपने गानों के लिए ही नहीं अपने विशेष व्यक्तित्व के लिए भी जानी जाती थी ।उन्होंने खुद उस फिल्मी चमकदमक की दुनिया के इतना नजदीक होके भी उसको खुद पर हावी नहीं होने दिया।वह लोगो के लिए एक मिशाल थी।
लता जी को कई बड़े सम्मानों से नवाजा गया था
वैसे तो लता जी के गायन से प्रभावित होकर लोगो ने उन्हें अलग अलग तरीके से सम्मानित किया है।लता जी को को 1969 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया ।1999 को उन्हें पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया गया ।साल 2001 में उन्हें सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया।उनकी उम्र का उनकी आवाज पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा था।उनकी आवाज सुनकर कोई भी नही कह सकता था की ये किसी 90 साल की महिला की आवाज है ।
जब लता जी के गानों ने लगाई आग
साल 2004 में वीर जारा फिल्म रिलीज हुई ,जिसके गानों ने हर तरफ तहलका मचा दिया ।फिल्म के गाने श्रोता को अलग ही दुनिया में ले जाते थे।फिल्म में 11 गाने थे और उनके से 8 गानों को लता जी ने आवाज दी थी।इस फिल्म के गानों के लिए उनको बेस्ट फीमेल सिंगर का अवार्ड भी मिला था।
यश चोपड़ा थे लता जी के दिल के करीब
इस फिल्म की सफलता से खुश होकर यश चोपड़ा में लता जी को एक मर्सिडीज कार गिफ्ट करी थी ।लता जी यश जी को अपना भाई मानती थी ।वैसे तो लता जी के पास कई गाड़ियां है लेकिन लता जी को गिफ्ट में मिली ये गाड़ी उनके दिल के काफी करीब थी।