सलमान खान की जगह रणवीर सिंह करेंगे बिग बॉस 17 होस्ट
बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का नया प्रोमो वीडियो सामने आया जिससे यह लग रहा है कि अगले साल यानी Bigg Boss 17 को सलमान ख़ान नहीं रणवीर सिंह होस्ट करने वाले हैं । दरसल बात यह है की अभी कुछ दिन पहले फ़िल्म 'सर्कस (Cirkus)' की स्टारकास्ट यानी यानी रणवीर सिंह (Ranveer Singh), जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez), पूजा हेगड़े (Pooja Hedge), वरुण शर्मा (Varun Sharma) और रोहित शेट्टी ने Bigg Boss में film प्रमोशन के लिए धमाकेदार अंदाज में एंट्री ली। यहाँ पर 'सर्कस' की स्टारकास्ट ने शो में खूब मस्ती की। इस दौरान वरुण शर्मा ने रोहित शेट्टी समेत सभी सेलेब्स से झूठ पकड़ने वाली मशीन पर बिठाकर कुछ मजेदार सवाल किए, जिनका सेलेब्स ने भी बखूबी जवाब दिया। वही जब वरुण ने रणवीर सिंह से पूछा कि क्या वह बिग बॉस का अगला सीजन होस्ट करना चाहेंगे? तो Ranveer Singh का जवाब सुनकर सलमान खान को बहुत ग़ुस्सा आ गया।
इन दिनों सलमान खान (Salman Khan) का शो 'बिग बॉस (Bigg Boss)' काफी सुर्खियां बटोर रहा है। शो में अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) के इविक्शन से हर कोई हैरान है।
बिग बॉस 17 होस्ट करेंगे रणवीर सिंह
वरुण शर्मा ने Bigg Boss में फ़िल्म सर्कस (Cirkus) के प्रोमोशन के दौरान (Ranveer Singh) से पूछा कि क्या आप किसी दिन बिग बॉस होस्ट करना चाहोगे। तो इस सवाल पर सलमान खान (Salman Khan) ने तुरंत रिएक्ट किया और रोहित शेट्टी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि इनके बाद। सलमान की बात सुनकर रणवीर ने भी हामी भर दी। तभी डायरेक्टर रोहित शेट्टी बोले कि बिग बॉस को सलमान खान से अच्छा कोई होस्ट नहीं कर सकता।
बिग बॉस (Bigg Boss) के इस नए प्रोमो वीडियो को देखकर लोग बहुत सारे रिएक्शन दे रहे हैं और लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। ट्विटर पीरी एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि "सलमान भाई, इतना ग़ुस्सा क्यों कर रहे हो हर चीज का टाइम होता है, समय के साथ सब बदलता है। बिग बॉस 16 है तो 17 भी आएगा। आज आप हैं तो कोई और भी आएगा।"
क्या सलमान ख़ान भी रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स का हिस्सा बनेंगे?
ये प्रोमो वीडियो खूब वायरल हो रहा है। लोग इसको बहुत पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो में रोहित शेट्टी दबंग यानी 'चुलबुल पांडे' को भी अपने कॉप यूनिवर्स में शामिल करने कि बात कर रहे हैं। इसी प्रोमो वीडियो में में वरुण शर्मा जब रोहित शेट्टी से पूछते हैं कि क्या चुलबुल पांडे(Dabang) भी आपके कॉप यूनिवर्स का हिस्सा बनेंगे? तो इस पर रोहित शेट्टी ने तुरंत हामी भरते हुए कहते हैं, 101 परसेंट।