श्रद्धा आर्या ने आखिर मना ही लिया अपने पति को,वेलेंटाइन डे पर शेयर की बहुत ही हॉट फोटोज
श्रद्धा आर्या टेलीविजन इंडस्ट्री की जानी मानी हस्ती हैं।कुंडली भाग्य फेम एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या की अभी हाल ही में 16नवंबर 2021 को नेवी ऑफिसर राहुल नागल से शादी की ।उनकी शादी टेलीविजन इंडस्ट्री की फेमस शादियों में से एक है।
श्रद्धा की शादी के फोटोज हुए थे खूब वायरल
श्रद्धा आर्या आर्या की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है ।लोग उनको बहुत पसंद करते है ।और उनसे जुड़ी हर खबर पर ध्यान देते है। अभी कुछ दिन पहले 8फरवरी को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पे एक वीडियो शेयर किया था ।जिसमे राहुल सोफे पे श्रद्धा के पीछे बैठे है और अपना फोन चला रहे है। उस पोस्ट में श्रद्धा लिखती है की हमने डिसाइड किया था की हम कभी गुस्सा होके बेड पे नही जाएंगे।और आज तीसरा दिन है। उस वीडियो से साफ जाहिर होता है कि उनका किसी बात पे झगड़ा हुआ है।जिसकी वजह से पिछले 2दिनों से उनकी ठीक से बात नही हो रही है।प
आपस में हो गई सुलह
श्रद्धा के हर पोस्ट को उनके फैंस दिल से ले लेते है। तो उन्होंने जब श्रद्धा का ऐसा वीडियो देखा तो उन्हें लगा की क्या उनकी पर्सनल लाइफ में कुछ प्रोब्लम चल रही है।पर अभी वेलेंटाइन डे के मौके पर श्रद्धा ने अपनी और राहुल की रोमांटिक फोटोज शेयर करके सबके मुंह बंद कर दिए।
पिंक बॉडिकॉन ड्रेस में लगी बेहद हॉट
वैसे तो श्रद्धा हर ड्रेस में अच्छी लगती है ।चाहे वो एथनिक ड्रेस पहने या वेस्टर्न ड्रेस।लेकिन श्रद्धा ने वेलेंटाइन डे के दिन पिंक कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पहनी।जिसमे उनकी नेकलाइन रिवील हो रही थी ।और वो बहुत ही हॉट लग रही थी ।और ने ब्लैक कलर के आउटफिट पहने थे।श्रद्धा ने अपने लविंग हसबैंड के साथ वेलेंटाइन डे बहुत ही शानदार तरीके से सेलिब्रेट किया।
श्रद्धा और राहुल लग रहे थे बेहद खुश
श्रद्धा ने अपनी और राहुल की कई फोटोज सोशल मीडिया में शेयर की ।जिसमे वो दोनो बहुत ही प्यारे लग रहे थे ।और दोनो एक दूसरे के साथ बहुत ज्यादा खुश लग थे थे।
शादी के बाद का पहला वेलेंटाइन मनाया साथ
ये वेलेंटाइन डे हमारे इन लवबर्ड्स के लिए खास इसलिए था क्युकी शादी के बाद का ये पहले वेलेंटाइन डे था।और उन्होंने इसको जमके सेलिब्रेट किया।इनकी वेलेंटाइन डे की फोटोज सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है ।और फैंस उन्हें खूब प्यार दे रहे है।