तो ऐसे हुई थी फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर के प्यार की शुरुआत
आजकल इंटरनेट पर हर तरफ फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी की फोटोज वायरल हो रही है।दोनो उनकी शादी की फोटोज में बहुत ही प्यारे लग रहे है।इन्होंने अपनी मैरिज सेरेमनी अख्तर फैमिली के खंडाला स्थित फॉर्महाउस में रखी थी।
ना हिंदू रितिरिवाज से और ना ही निकाह किया
जैसा कि हम जानते है की फरहान अख्तर की पहली शादी अधुना भबानी से 16साल पहले हुई थी।दोनो ने 2017 में तलाक ले लिया था। फरहान अख्तर ने अपनी शादी न तो हिंदू रिवाज से की और ना ही निकाह किया।इन्होंने vow ceremony आयोजित करी थी ।फरहान अख्तर और शिबानी ने एक दूसरे से से प्यार की कसमें निभाने का वादा किया।
फरहान अख्तर की बेटियों की सहमति से हुई शादी
फरहान अख्तर की पहली शादी से 2बेटियां है।जिनकी अपने पिता फरहान अख्तर से स्पेशल बॉन्डिंग है।उनकी अपनी पहली पत्नी अधुना से तलाक के बाद भी दोनों अपनी बेटियो के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आ जाते है।उनकी दोनो बेटियो को अपने पिता की नई जिंदगी
से कोई दिक्कत नही है।बेटियो की सहमति से ही फरहान ने दूसरी शादी रचाई है।
रियलिटी शो में हुई फरहान और शिबानी की पहली मुलाकात
फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की पहली मुलाकात एक रियलिटी शो I can do that के सेट पे हुई थी।शो में फरहान शो को होस्ट कर रहे थे और शिबानी उस शो की कंटेस्टेंट थी।वही से दोनो की जान पहचान हुई और उनका प्यार परवान चढ़ने लगा।और बीते शनिवार 19फरवरी दोनो ने शादी कर ली।
डायवोर्स के 1साल बाद ही फरहान को मिल गया शिबानी में प्यार
2017में फरहान और अधुना का शादी के 16साल बाद डिवोर्स हो गया था।और 2018में फरहान ने अपने और शिबानी के रिश्ते को पब्लिक कर दिया था।
दीपिका और रणवीर की शादी में पहली बार पब्लिकली फरहान और शिबानी ने शिरकत की थी
फरहान और शिबानी ने अपने प्यार को ज्यादा दिनों तक लोगो से छिपाया नहीं ।उन्होंने 2018 में दीपिका और रणवीर की शादी में एक साथ शिरकत की थी।
लवर्स को दोनो देते रहते है कपल गोल्स
फरहान और शिबानी अपनी रोमांटिक फोटोज सोशल मीडिया में डालते रहते है और लवर्स के लिए कपल गोल्स सेट करते रहते है।दोनो साथ में बहुत ही प्यारे दिखते है।
शिबानी ने करवाया है फरहान के नाम का टैटू
फरहान और शिबानी के प्यार की शुरुआत 2018 में हुई थी और 2020 को शिबानी ने फरहान के नाम का टैटू अपनी नेक पे बनवाया है।जो बहुत ही सेक्सी लगता है।
मीडिया में बांटी अपनी शादी की मिठाई
इन दोनो ने अपनी शादी में बहुत ही कम लोगो को शामिल किया।और सिंपल तरीके से शादी की ।पर अपनी शादी की फोटोज सोशल मीडिया में लगातार शेयर कर रहे थे।अपने घर के बाहर मीडिया को इन दोनो ने अपने हाथो से मिठाईयां बांटी।