10 Oct,
तो ऐसे हुई थी फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर के प्यार की शुरुआत
558

तो ऐसे हुई थी फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर के प्यार की शुरुआत

आजकल इंटरनेट पर हर तरफ फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी की फोटोज वायरल हो रही है।दोनो उनकी शादी की फोटोज में बहुत ही प्यारे लग रहे है।इन्होंने अपनी मैरिज सेरेमनी अख्तर फैमिली के खंडाला स्थित फॉर्महाउस में रखी थी।

Farhan akhtar marriage

ना हिंदू रितिरिवाज से और ना ही निकाह किया

 जैसा कि हम जानते है की फरहान अख्तर की पहली शादी अधुना भबानी से 16साल पहले हुई थी।दोनो ने 2017 में तलाक ले लिया था। फरहान अख्तर ने अपनी शादी न तो हिंदू रिवाज से की और ना ही निकाह किया।इन्होंने vow ceremony आयोजित करी थी ।फरहान अख्तर और शिबानी ने एक दूसरे से से प्यार की कसमें निभाने का वादा किया।

Vow ceremony

फरहान अख्तर की बेटियों की सहमति से हुई शादी

फरहान अख्तर की पहली शादी से 2बेटियां है।जिनकी अपने पिता फरहान अख्तर से स्पेशल बॉन्डिंग है।उनकी अपनी पहली पत्नी अधुना से तलाक के बाद भी दोनों अपनी बेटियो के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आ जाते है।उनकी दोनो बेटियो को अपने पिता की नई जिंदगी 

से कोई दिक्कत नही है।बेटियो की सहमति से ही फरहान ने दूसरी शादी रचाई है।

रियलिटी शो में हुई फरहान और शिबानी की पहली मुलाकात

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की पहली मुलाकात एक रियलिटी शो I can do that के सेट पे हुई थी।शो में फरहान शो को होस्ट कर रहे थे और शिबानी उस शो की कंटेस्टेंट थी।वही से दोनो की जान पहचान हुई और उनका प्यार परवान चढ़ने लगा।और बीते शनिवार 19फरवरी दोनो ने शादी कर ली।

Farhan

डायवोर्स के 1साल बाद ही फरहान को मिल गया शिबानी में प्यार

2017में फरहान और अधुना का शादी के 16साल बाद डिवोर्स हो गया था।और 2018में फरहान ने अपने और शिबानी के रिश्ते को पब्लिक कर दिया था।

Adhuna Farhan divorce

दीपिका और रणवीर की शादी में पहली बार पब्लिकली फरहान और शिबानी ने शिरकत की थी

फरहान और शिबानी ने अपने प्यार को ज्यादा दिनों तक लोगो से छिपाया नहीं ।उन्होंने 2018 में दीपिका और रणवीर की शादी में एक साथ शिरकत की थी।

Dipika marriage

लवर्स को दोनो देते रहते है कपल गोल्स

फरहान और शिबानी अपनी रोमांटिक फोटोज सोशल मीडिया में डालते रहते है और लवर्स के लिए कपल गोल्स सेट करते रहते है।दोनो साथ में बहुत ही प्यारे दिखते है।

Farhan wife

शिबानी ने करवाया है फरहान के नाम का टैटू

फरहान और शिबानी के प्यार की शुरुआत 2018 में हुई थी और 2020 को शिबानी ने फरहान के नाम का टैटू अपनी नेक पे बनवाया है।जो बहुत ही सेक्सी लगता है।

Ankita tattoo

मीडिया में बांटी अपनी शादी की मिठाई

इन दोनो ने अपनी शादी में बहुत ही कम लोगो को शामिल किया।और सिंपल तरीके से शादी की ।पर अपनी शादी की फोटोज सोशल मीडिया में लगातार शेयर कर रहे थे।अपने घर के बाहर मीडिया को इन दोनो ने अपने हाथो से मिठाईयां बांटी।

Media

 

 

Bollywood Gossips, By: Bollywoodnews ON 23 Feb, 2022

Featured Posts