छोटे पर्दे की राम -सीता की जोड़ी रियल लाइफ में बनने वाले है पैरेंट्स
वैसे तो छोटे पर्दे पर राम और सीता का रोल कई कलाकारों ने निभाया।लेकिन कुछ कलाकारों के अभिनय ने दर्शकों का दिल जीत लिया।हम बात कर रहे है गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी की । 2008में प्रसारित होने वाले रामायण में गुरमीत ने राम का रोल निभाया था और देबिना ने सीता का रोल निभाया था।दोनो की जोड़ी को दर्शकों का खूब प्यार मिला था।
रामायण के सेट पर होती थी दोनो की लड़ाई
गुरमीत और देबिना की पहली मुलाकात रामायण के सेट पर हुई थी । टीवी पर गुरमीत और देबिना की जोड़ी को दर्शक अपना बहुत प्यार दे रहे थे ।पर बहुत कम लोगो को पता है की सेट पर इन दोनो की नोकझोक होती रहती थी ।एक इंटरव्यू में देबिना ने बताया की मेकअप की सीट को लेकर इन लोगो के झगड़े होते थे।क्युकी जिसका लेकअप पहले हो जाता था वो सो सकता था।
घरवालों से छिपकर की शादी
बहुत कम लोगो को ये बात पता है की देबिना और गुरमीत के परिवार वाले दोनो के रिश्ते से खुश नहीं थे।इसलिए इन दोनो ने घरवाली की मर्जी के बगैर शादी कर ली ।और शादी के कई सालो के बाद इनलोगो ने अपने अपने पैरेंट्स को इसके बारे में बताया।
शादी के 10साल बाद गूंजेगी किलकारी
गुरमीत और देबिना ने साल 2011में शादी की थी ।शादी के 10साल बाद दोनो ने 9फरवरी 2022 को अपने फैंस को अपने प्रेग्नेंट होने की खबर दी।देबिना समय समय पर सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी से रिलेटेड फोटोज शेयर करती रहती है।
साझा करती है अपनी बेबी बंप की फोटोज
गुरमीत और देबिना अपने होने वाले बच्चे को लेकर बहुत उत्साहित है।और सोशल मीडिया के माध्यम से वो अपने फैंस को देबिना के विडियोज और फोटोज शेयर करते रहते है।
कच्चा बादाम गाने पे किया डांस
इस समय कच्चा बादाम सभी स्टार्स रील्स बना रहे है ।तो भला हमारे गुरमीत और देबिना कहा पीछे रहने वाले है। प्रेग्नेंट देबिना ने अपने हसबैंड गुरमात चौधरी के साथ कच्चे बादाम गाने पर डांस किया।जिसे मिनटों में ही लाखो लोगो ने लाइक किया।
यूट्यूब पर भी है देबिना और गुरमीत के मिलियंस में फॉलोअर
आजकल बड़े बड़े स्टार्स भी यूट्यूब के जरिए अपने फैंस से कनेक्ट रहते है।देबिना डिकोड्स के नाम से देबीना का चैनल भी चलता है ।जिसके मिलियन्स में फॉलोअर्स है ।वह अपनी रोजमर्रा से जुड़ी बाते अपने चैनल पर शेयर करती रहती है।
गुरमीत और देबिना दोनो है एनिमल लवर
गुरमीत और देबिना को डॉग्स से बहुत लगाव है।उनका एक पेट डॉग था डेक्सटर जिसे दोनो बहुत प्यार करते थे और उसका अपने बच्चे जैसा ख्याल रखते थे।उसकी डेथ 2019 में हो गई थी । डेक्सटर की मौत ने देबिना और गुरमीत को अंदर तक तोड़ दिया था।और इसके बाद इन दोनो ने डिसाइड किया था की वो अब कोई डॉग नही पालेंगे।लेकिन उनके डॉग्स प्रेम की वजह से उन दोनो ने एक नन्हे से प्यारे से चिहहुआ डॉग को अपना फैमिली मेंबर बनाया।दोनो उसे बहुत प्यार करते है।
देबिना कर रही है अपनी प्रेगनेंसी को एंजॉय
अभी देबिना अपनी प्रेगनेंसी को खूब एंजॉय कर रही है ।और अपनी प्रेगनेंसी क्रेविंग्स को शांत करने में लगी रहती है।वह सोशल मीडिया में फोटोज और विडियोज शेयर करती रहती है।उनको और उनके फैंस को उनके होने वाले लिटिल स्टार का बेसब्री से इंतजार है।